Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

How To Fix Mi Tv Wi-Fi Connected But No Internet Access - Hindi

  How To Fix Mi Tv Wi-Fi Connected But No Internet Access: Mi Tv के नए अपडेट के बाद सभी Mi Tv में एक प्रॉब्लम आ रही हैं और वो प्रॉब्लम ही Wi-Fi Connection की। अब नए अपडेट के बाद हो यह रहा हैं की जब आप अपनी Mi टीवी को wi-fi से connect करते हो तब tv Wi-Fi से connect तो हो जाता है लेकिन Internet Access नहीं हो रहा हैं। इस प्रॉब्लम की बात करें तो यह प्रॉब्लम Mi Tv के लगभग सभी मॉडल में देखा गया हैं और जब से लोगो अपने Mi Tv को अपडेट किया हैं तब से Internet Access नहीं कर पा रहें। तो आज की इस पोस्ट How To Fix Mi Tv Wi-Fi Connected But No Internet Access- Hindi  के जरिये मैं आपको आपको इस प्रॉब्लम का solution बताने वाला जिससे आप बहुत ही आसानी से इस प्रॉब्लम को solve कर सकेंगे। Also Read: Blogger Post Ko Google Me Index Kaise Kare?   How To Fix Mi Tv Wi-Fi Connected But No Internet Access Internet Connection प्रॉब्लम solve करने के लिए आपको अपने Mi टीवी के Settings को ओपन करें।  सेटिंग्स में आने के बाद आपको Additional Setting में जाना हैं और नीचे स्क्रॉल करके device prefer...

Blogger Post Ko Google Me Index Kaise Kare?

  Blogger Post ko Google me Index kaise kare? : आज की यह पोस्ट आपको अपनी ब्लॉगर पोस्ट को Google में index करने में बहुत मददगार होने वाली हैं। इस पोस्ट के जरिये मैं आपको Blogger पोस्ट को गूगल में Index करवाने के कुछ बहुत ही कारगर टिप्स देने वाला हु जिसको फॉलो करके आप अपनी ब्लॉगर पोस्ट को बहुत ही आसानी से और जल्दी से Google में Index करवा सकेंगे।   Blogger Post ko Google me Index kaise kare 1 .Submit Your Site On Google Search Console : अगर आपने अपनी साइट अभी हालही में बनाया हैं और अभी तक अपनी साइट को Google Search Console में सबमिट करवा न होंगा। तो सबसे पहले अपनी वेबसाइट को Google Search Console में submit करें और कुछ दिन तक इंतज़ार करें क्योकि देखा गया हैं की जब भी आप अपनी एक फ्रेश साइट को Google Search Console में submit करते हैं तो उसे submit होने में थोड़ा वक़्त लगता हैं।  Also Read: How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi 2 .Submit Sitemap Regularly : अगर आपने अपनी साइट को पहले से ही Search Console में submit किया हुआ हैं तो अपनी वेबसाइट का sitemap जरूर से Gener...

How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi

  How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi:  आज के समय में हर किसी के लिए अपने मोबाइल , Computer या Laptop में  Internet Connection होना बहुत ही जरुरी हो गया हैं। अब बात करें साल २०२१ की तो अब बहुत से लोग Work Frome Home भी कर रहें हैं। Work frome Home के लिए Internet Connection होना अब बहुत अनिवार्य हो गया हैं। वैसे तो सभी में मोबाइल में Internet Plans होते ही हैं लेकिन जब बात होती हैं ऑफिस वर्क की तो मोबाइल प्लान्स में आपको लिमिटेड डाटा मिलता जो की आपके काम में रूकावट ला सकता हैं। अब अगर आप का इसका कोई विकल्प ढूंढ रहें हैं तो बेशक Wi-Fi इसका बहुत ही सही विकल्प हो सकता हैं। अगर आपने अपने घर में Wi-Fi लगवाने का सोच लिया हैं लेकिन आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो यह पोस्ट आपको बहुत मददरूप होने वाला हैं। आज की पोस्ट How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi के जरिये में आपको Wi-Fi के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।  Also Read: Kinemaster All Function Explained - Hindi How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi वैसे Wi-Fi connection लगवाना बहुत ही आसान...

Kinemaster All Function Explained - Hindi

  Kinemater all Functions Explained - Hindi:  तो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पे मैं हूँ आपका दोस्त अजय और आज की यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है। दोस्तों अगर आपको वीडियो एडिटिंग करना पसंद है तो Kinemaster एक बहुत ही अच्छा Application हैं जिसमे आप बहुत ही शानदार वीडियो एडिट कर सकते है लेकिन दोस्तों अगर आपको Kinemaster को अच्छे से चलना नहीं आता है तो आज की इस पोस्ट Kinemaster All Functions Explained - Hindi में Kinemaster के सभी Functions के बारे में जानकारी दूंगा जिससे आपको वीडियो एडिट करने में आसानी हो।  Kinemaster All Function Explained - Hindi Kinemaster Main Functions : Different Type Aspect Ratio Of Project  Clip Graphics  Colour Filter  Adjustment  Chroma Key  Blending  दोस्तों अब मैं आपको Kinemaster के कुछ Main Functions के बारे में जानकारी दूंगा।  Also Read: How To Change Wi-Fi Router Password - Hindi Different Type Aspect Ratio Of Project: Kinemaster का सबसे पहला Functions है Different Type Aspect Ratio .दोस्तों Ki...

How To Change Wi-Fi Router Password - Hindi

  आज की इस पोस्ट How To Change Wi-Fi Router Password - Hindi में मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह से अपने Wi-Fi Router का नाम और Password change कर सकते हैं। आपने अपने घर पे यातो अपने ऑफिस में Wi-Fi लगवाया हैं उसके बाद अगर आपने अपने किसी दोस्त को Password बताया था तो वह भी आपके Router से कनेक्ट होकर Data Use कर सकता हैं। अब किसी एक दोस्त से हमें कोई दिक्कत नहीं हो सकती लेकिन उसने किसी और दोस्तों को पासवर्ड बता दिया जिससे अब बहुत सारे लोग आपसे Router से Connect हो रहे हैं तो आपको अपनी Wi-Fi डाटा स्पीड में या Browsing स्पीड में दिक्कत हो सकती हैं। तो अगर आप इन सभी लोग जो आपसे Router से कनेक्ट हो गए हैं उन्हें आप Disconnect करना चाहते हैं तो आपको अपने Wi-Fi राऊटर का पासवर्ड चेंज करना होंगा जिससे सभी Disconnect हो जायेंगे। तो अगर आप अपने Wi-Fi Router का पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो कर लीजिये।  Also Read: How To Make Money While Studying - Hindi How To Change Wi-Fi Router Password - Hindi Wi-Fi राऊटर का पासवर्ड बदलने के लिए आपको अपने राऊटर पे Log In होना ह...

How To Make Money While Studying - Hindi

How To Make Money While Studying - Hindi: अक्शर हमें पढाई करते वक़्त लगता हैं की काश हम पढाई के साथ साथ थोड़ा बहुत कमाई भी कर सके जिससे की हमारी पढाई का खर्चा भी निकाल सके। पढाई के खर्चे के साथ थोड़ा बहुत पॉकेट मनी भी बचा सके। दोस्तों जब हम पढाई कर रहें होते हैं उस समय हम हमारी स्कूल ,collage की फीस की वजह से अपने parents से ज्यादा पॉकेट मनी नहीं मांग सकते। साथ ही कुछ लोगो के घर के हालत ही इतने अच्छे नहीं होते की ज्यादा पॉकेट मनी दे सके। तो ऐसे में सभी के मन में ये ख्याल जरूर से आता हैं की हमे पढाई के साथ साथ थोड़ा कमाई भी करनी चाहिए जिससे आप अपने पढाई का साथ ही पॉकेट मनी का खर्चा निकाल सकें।  अब कमाई के बारे में तो सोच लिया लेकिन कैसे कमाए ये सोच नहीं पाते हैं। कई बार सोचते हैं पार्ट टाइम जॉब कर लेते हैं लेकिन फिर सोचते हैं पढाई के साथ जॉब का टाइम नहीं निकाल पाएंगे क्योकि अगर जॉब करेंगे तो टाइम पे जॉब पे भी जाना होगा ,साथ ही अपने स्कूल कॉलेज के लिए भी टाइम निकाल न होगा जो की मुमकिन नहीं हो सकता। तो अब क्या करें जिससे हमें थोड़ी बहुत कमाई भी हो जाये साथ ही पढाई में कोई दिक्कत भी न हो। ...

Mobile Data Ya Wi-Fi , Kya Hai Behtar ? - Hindi

  Mobile Data Ya Wi-Fi , Kya Hai Behtar ? - Hindi  आज के टाइम में हम सभी के पास स्मार्ट फ़ोन जरूर रहता हैं। हमारे पास जो स्मार्ट फ़ोन हैं उसमे अगर कसी भी तरह का Internet न हो तो वह स्मार्ट फ़ोन किसी भी तरह से काम का नहीं रहता। आप सिर्फ उससे कॉल ही कर सकते हैं  ऐसे में बिना इंटरनेट का फ़ोन स्मार्ट फ़ोन न रहकर सिर्फ फ़ोन रह जाता हैं। वैसे अगर देखा जाये तो आज हर किसी के स्मार्ट फ़ोन में इंटरनेट जरूर से होता हैं। अब कई बारे हमें ये ख्याल जरूर से आता हैं के चलिए wi-fi लगवा लेते हैं लेकिन फिर सोचते हैं Wi-Fi तो महंगा हैं Data ही रिचार्ज करवा लेते हैं।  अब जब बात आती हैं Internet की तो हमारे पास दो ऑप्शन हैं Mobile Internet ,Wi-Fi .अब इसमें काफी लोग Confused हो जाते हैं की घर में Internet Data use करें जिससे फायदा होगा या घर में Wi-Fi लगवा ले वह बेहतर होगा। तो अगर आप भी इसी बात की लेकर परेशान हैं तो आज की यह पोस्ट आपको काफी हेल्पफुल साबित होंगी। इस पोस्ट के जरिये में आपको Wi-Fi और Internet Data के बिच में कुछ Comparation करके बताऊंगा जिससे आपको आसानी से समज में आ जायेगा की आपके ...

How To Upload Video On YouTube - Hindi

How To Upload Video On YouTube - Hindi: 2021 शुरू हो चूका हैं। आज के समय में लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरफ आगे बढ़ रहें हैं। अब ऑनलाइन पैसे कमाने की बात हो तो उसमे सबसे सबका ध्यान YouTube की तरफ ही जाता हैं। क्योंकि YouTube से लोग लाखों रुपए कमा रहें हैं। तो अगर आप भी साल २०२१ में ऑनलाइन पैसे कामना चाहते हैं तो आपको भी YouTube पे जरूर से किस्मत आज़मानी चाहिए।  तो अगर आप भी YouTube से कुछ पैसे कामना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना  होगा की आप YouTube पे पैसे कमाने का तरीका क्या हैं ? तो दोस्तों आपको YouTube से पैसे कमाने के लिए last ३६५ days में १००० सब्सक्राइबर साथ ही ४००० घंटे का Watch time पूरा करना होता हैं उसके बाद आप YouTube से पैसे कमा सकते हो। लेकिन उससे पहले आपको अपनी चैनल बनानी होती हैं। चैनल बनाना कोई बड़ी नहीं हैं आप बहुत ही आसानी से YouTube पे सिर्फ अपना Gmail Id ऐड करके चैनल बना सकते हैं।  Also Read: What Is Bounce Rate In Google Analytics - Hindi Mobile Data Ya Wi-Fi , Kya Hai Behtar ? अब जो सबसे main बात हैं वो हैं वीडियो को अपलोड करना। YouTube से सफल...

What Is Bounce Rate In Google Analytics - Hindi

  What Is Bounce Rate In Google Analytics - Hindi : आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की गूगल Analytics में Bounce Rate क्या होता हैं ? Bounce Rate कितना होना चाहिए ,आप कैसे इसे कम कर सकते हैं। अगर आपने अपनी वेबसाइट बनाई हैं या blogging करना अभी अभी शुरू किया हैं तो आपको यह जानना जरुरी हैं की Bounce Rate क्या होता हैं साथ ही अगर bounce rate ज्यादा हैं तो आप कैसे इसे कम कर सकते हैं।  अगर आपको पता चल जाए की Bounce Rate क्या हैं ? कैसे इसे कम करते हैं तो आपकी वेबसाइट के लिए ये बहुत ही फायदेमंद होता हैं। इससे आपकी वेबसाइट की angejment , ranking में काफी फायदा मिलता हैं। तो चलिए अब बात करते हैं आजके टॉपिक What Is Bounce Rate In Google Analytics - Hindi . Also Read: What Is Swift Code? How To Find Swift Code Online? - Hindi How To Upload Video On YouTube - Hindi What Is Bounce Rate In Google Analytics - Hindi जब भी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पे कोई विज़िटर आता हैं। आने के बाद कतनी देर तक आपकी वेबसाइट की या पोस्ट की पेज पे रहता हैं या पेज विजिट करके चला जाता हैं उसके टाइम के persent...

What Is Swift Code? How To Find Bank Swift Code Online? - Hindi

  What Is Swift Code? How To Find Bank Swift Code Online? - Hindi : आज की इस पोस्ट में आपको बहुत ही काम आने वाली जानकारी देने वाला हूँ। अगर आप किसी दूसरे देश में पैसे भेजना चाहते हैं या दूसरे देश से पैसे मंगवाना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददरूप सभी होंगी।  वैसे आज के समय पे अगर आपको पैसे कहीं भेजने हो तो ये बहुत ही आसान हो गया हैं। यह काम आप आज अपने घर में बैठ कर अपने मोबाइल से ही भेज सकते हैं। लेकिन जब आपको International Payment मंगवाना हो या भेजना हो तो आपको अपने बैंक के swift code की जरुरत पड़ती हैं।  Also Read:   Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye किसी भी तरह के International Money Transection के लिए आपको अपने बैंक के Swift Code की जरुरत होंगी। जैसे की अगर आप एक Youtuber हैं या तो फिर Website से पैसे कमा रहें हैं तो उस कमाई को अपने बैंक अकाउंट में लेने के लिए भी आपको Swift Code की जरुरत होंगी। अगर आपको अपने बैंक का swift code पता नहीं होंगा तो आप अपने बैंक अकाउंट में न तो विदेश से पैसे मंगवा सकते हैं या ...

Smartphones Buying Guide - Hindi

  Smartphones Buying Guide - Hindi: हम जब भी नया स्मार्ट फ़ोन खरीदने जाते हैं तब एक नहीं पर बहुत सी गलतिया करते हैं। फिर चाहें वो Online buy करें या Offline .इन्हीं गलतियों की वजह से हमारा बहुत नुकशान हो जाता हैं। अब आपको लगता होंगा की हम तो कोई गलतियां नहीं करते। तो आज की यह पोस्ट Smartphones Buying Guide - Hindi  को पढ़ने के बाद आप को भी पता चल जायेंगा की आप भी फ़ोन करते समय बहुत गलतिया करते हैं और आपको Smartphone खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह समज आ जायेगा।  Smartphones Buying Guide - Hindi  Buying Smartphone Online : अब आप सोच रहें होंगे की Online Smartphone buy करनेमें तो फायदा होता हैं तो नुकशान कैसे हुआ ,गलती क्या हुई ? तो Online फ़ोन खरीदना कोई गलत बात नहीं हैं, लेकिन जब आप बहुत ही महंगा फ़ोन खरीदने के बारे में सोचते हो तो आपको वह फ़ोन Offline स्टोर से ही खरीदना चाहिए। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि आपने कई बार सुना होंगा या videos देखें होंगे की जिसमे बताया जाता हैं की ,महंगा फ़ोन ऑनलाइन मंगवाया ,जब बॉक्स खोलके देखा तो बॉक्स में फ़ोन की जगह पत्थ...

Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi

  Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi : आप सभी ने देखा होगा की आज कल बहुत सारे लोग Gamming के लिए Headphones और Earphones का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बात आती हैं एक बढ़िया Headphone या Earphones ख़रीदनेकी तो मार्किट में बहुत सरे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे की Earphone ,Headphone ,Earbud साथ ही कुछ wired हैं तो कुछ wireless मिल जाते हैं। ऐसे में कोनसा खरीदना चाहिए इसे चुनने में काफी confusion हो जाता हैं। तो अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं तो आप को अब ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। आज इस पोस्ट में मैं आपको Earphones, Headphones Buying Guide बताने वाला हु जिससे आपको समज आ जायेगा की आपको कौन से headphones खरीदने चाहिए।  Earphones, Headphones Buying Guide आप को कोनसे Headphones या Earphones खरीदने चाहिए उससे पहले आपको Driver के बार में जरूर से पता होना चाहिए। अब में यहाँ बात कर रहा हूँ Headphones के लिए इस्तेमाल किये जाने Driver के बारे में। अब आपका ये सवाल जरूर हो रहा होगा की ये Driver क्या होता हैं। तो आपने Headphones खरीदते समय एक बात जरूर नोटिस की होगी की Headp...

WhatsApp, Telegram Or Signal Messaging App Read This Before You Install - Hindi

  WhatsApp, Telegram Or Signal Messaging App Read This Before You Install - Hindi : जब से WhatsApp पे नया Privacy Policy Update आया है तब से जहाँ देखों वहां WhatsApp के ही बारें में बात हो रहीं हैं। हर कोई यहीं कह रहा हैं की आप WhatsApp की जगह Telegram या Signal App इस्तेमाल करों। तो अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं हैं। तो आज इस आर्टिकल में मैं आपको इन तीनों Application के बारे में विश्तार से जानकारी दूंगा जिससे आप खुद समज जाएं की कौनसा अप्लीकेशन आपके लिए सही हैं।  WhatsApp, Telegram Or Signal Messaging App Read This Before You Install - Hindi  सबसे पहले हम बात करते हैं WhatsApp के बारें में ,क्योंकि ज्यादातर लोग इसी को इस्तेमाल करते हैं।  Also Read : Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye Smartphones Buying Guide - Hindi WhatsApp :   जैसा आप सभी को पता ही हैं की WhatsApp पे आप जो भी Msg किसी को भेजते हो तो वो कोई भी पढ़ नहीं सकता शिवाय आपके या फिर जिसको आपने भेजा हैं उसके। ये इसलिए होता हैं क्योकि आप जो भी msg भेजते हो या जो भी बात करते हो वो End To End Encryption ...