Skip to main content

What Is Bounce Rate In Google Analytics - Hindi

 

What Is Bounce Rate In Google Analytics - Hindi
What Is Bounce Rate In Google Analytics - Hindi: आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की गूगल Analytics में Bounce Rate क्या होता हैं ? Bounce Rate कितना होना चाहिए ,आप कैसे इसे कम कर सकते हैं। अगर आपने अपनी वेबसाइट बनाई हैं या blogging करना अभी अभी शुरू किया हैं तो आपको यह जानना जरुरी हैं की Bounce Rate क्या होता हैं साथ ही अगर bounce rate ज्यादा हैं तो आप कैसे इसे कम कर सकते हैं। 

अगर आपको पता चल जाए की Bounce Rate क्या हैं ? कैसे इसे कम करते हैं तो आपकी वेबसाइट के लिए ये बहुत ही फायदेमंद होता हैं। इससे आपकी वेबसाइट की angejment , ranking में काफी फायदा मिलता हैं। तो चलिए अब बात करते हैं आजके टॉपिक What Is Bounce Rate In Google Analytics - Hindi .

What Is Bounce Rate In Google Analytics - Hindi

जब भी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पे कोई विज़िटर आता हैं। आने के बाद कतनी देर तक आपकी वेबसाइट की या पोस्ट की पेज पे रहता हैं या पेज विजिट करके चला जाता हैं उसके टाइम के persentage को Bounce Rate कहा जाता हैं। आपकी वेबसाइट का bounce rate जितना कम होगा उतना ही आपकी वेबसाइट के traffic ,ranking, seo इन सभी के लिए अच्छा होता हैं। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ की अगर आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट कम हैं तो आप कैसे उसे कम कर सकते हैं। 

अगर आपके ब्लॉग पे Bounce rate ज्यादा हैं तो ये आपके वेबसाइट के लिए बिलकुल अच्छी बात नहीं हैं। तो मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगा जिससे आप बाउंस रेट को कम कर सकेंगे। 

Write High-Quality Content: 
आप अपने वेबसाइट पे चाहे कितना भी लम्बा पोस्ट लिखते हैं। चाहे आप १००० वर्ड का पोस्ट लिखते हैं या १५०० वर्ड का लेकिन अगर पोस्ट high quality नहीं दे पाते हैं तो वो पोस्ट किसी काम का नहीं हैं। आप जितना भी लिखें आसान भाषा में लिखें साथ ही आपकी जो पोस्ट टाइटल हैं उसके जुड़े सभी सवाल के जवाब visiter को मिल जाये ऐसी पोस्ट लिखें जिससे visiter आपके ब्लॉग पेज पे ज्यादा समय रहें साथ ही आपकी दूसरी पोस्ट भी पढ़ने का उसे इच्छा हो। 

साथ ही आप जब कोई आर्टिकल लिखें उस आर्टिकल में सभी जानकारी सचोट दीजिये जिससे आपके पोस्ट के विज़िटर को आपके ब्लॉग पे विश्वाश हो साथ ही वो बार बार आपकी वेबसाइट पेज को विजिट करें जिससे आपके ब्लॉग का Bounce rate कम रहें। 

Website Speed:
Bounce Rate के लिए वेबसाइट स्पीड भी बहुत ज्यादा असर करता हैं। ो आपको इस बात का ध्यान रखना हैं की आपकी वेबसाइट स्पीड ९० के आसपास या ९० से ज्यादा ही रहें। अब आप सोच रहें होंगे की वेबसाइट स्पीड कैसे बढ़ाये तो इसके लिए आपको लाइट थीम template को ही इस्तेमाल करना हैं ज्यादा coding वाला hevy टेम्पलेट इस्तेमाल नहीं करना हैं। साथ ही आप अपनी वेबसाइट पे जो भी image अपलोड करें वो webp version में अपलोड करें। जिससे आपका पेज साइज ज्यादा न हो। 

आपकी वेबसाइट का पेज लोडिंग टाइम जितना कम होगा उतना ही आपकी वेबसाइट का Bounce rate कम रहेंगा। 

Website Design:
आप अपने वेबसाइट को अछेसे डिज़ाइन करें। जितना हो सके उतना attractive बनाने की कोशिश करें जिससे जब भी कोई नया visitor आपकी वेबसाइट को विजिट करें तो वो ज्यादा देर तक आपकी वेबसाइट पे रुकें। साथ ही अपने वेबसाइट का होमपेज का layout यूजर फ्रैंडली रखें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें की आपकी वेबसाइट का पेज मोबाइल फ्रैंडली भी हो जिससे मोबाइल यूजर को भी आपकी वेबसाइट पसंद आये। आपकी वेबसाइट डिज़ाइन जितनी अट्रैक्टिव होगा उतना ही आपकी वेबसाइट पे Bounce Rate कम कर सकते हैं। 

Internal Link:
Bounce Rate कम करने का जो सबसे बेहतर तरीका हैं वो है internal link . आप जब भी कोई नई पोस्ट लिखें उस समय अपनी नई पोस्ट में पुरानी पोस्ट के लिंक जरूर ऐड करें। जिससे जब भी कोई विजिटर आपके पोस्ट को पढ़ेगा ,अगर आपकी पोस्ट उसे पसंद आती हैं तो वो आपके पोस्ट में किये गए दूसरे पोस्ट की लिंक पे जरूर क्लिक करेंगा। इससे वो आपके वेबसाइट की दूसरी पेज पे भी पहुँच जायेगा। 

इस तरह से आप अपने पोस्ट में पुरानी पोस्ट का Internal link करके वेबसाइट का Bounce Rate काफी कम कर सकते हैं। 

Conclusion :

तो दोस्तों अगर आप भी अपनी वेबसाइट को रैंक करवाना चाहते हैं तो अपनी वेबसाइट का Bounce Rate को समझे साथ ही Bounce Rate को कम रखने की कोशिश करें। अपनी वेबसाइट का bounce rate कम करने का तरीका मैंने आपको इस पोस्ट में बताया हैं तो ऊपर बताये स्टेप्स को फॉलो कर लीजिए।

Comments

Popular posts from this blog

Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi

  Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi : आप सभी ने देखा होगा की आज कल बहुत सारे लोग Gamming के लिए Headphones और Earphones का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बात आती हैं एक बढ़िया Headphone या Earphones ख़रीदनेकी तो मार्किट में बहुत सरे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे की Earphone ,Headphone ,Earbud साथ ही कुछ wired हैं तो कुछ wireless मिल जाते हैं। ऐसे में कोनसा खरीदना चाहिए इसे चुनने में काफी confusion हो जाता हैं। तो अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं तो आप को अब ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। आज इस पोस्ट में मैं आपको Earphones, Headphones Buying Guide बताने वाला हु जिससे आपको समज आ जायेगा की आपको कौन से headphones खरीदने चाहिए।  Earphones, Headphones Buying Guide आप को कोनसे Headphones या Earphones खरीदने चाहिए उससे पहले आपको Driver के बार में जरूर से पता होना चाहिए। अब में यहाँ बात कर रहा हूँ Headphones के लिए इस्तेमाल किये जाने Driver के बारे में। अब आपका ये सवाल जरूर हो रहा होगा की ये Driver क्या होता हैं। तो आपने Headphones खरीदते समय एक बात जरूर नोटिस की होगी की Headp...

Blogger Post Ko Google Me Index Kaise Kare?

  Blogger Post ko Google me Index kaise kare? : आज की यह पोस्ट आपको अपनी ब्लॉगर पोस्ट को Google में index करने में बहुत मददगार होने वाली हैं। इस पोस्ट के जरिये मैं आपको Blogger पोस्ट को गूगल में Index करवाने के कुछ बहुत ही कारगर टिप्स देने वाला हु जिसको फॉलो करके आप अपनी ब्लॉगर पोस्ट को बहुत ही आसानी से और जल्दी से Google में Index करवा सकेंगे।   Blogger Post ko Google me Index kaise kare 1 .Submit Your Site On Google Search Console : अगर आपने अपनी साइट अभी हालही में बनाया हैं और अभी तक अपनी साइट को Google Search Console में सबमिट करवा न होंगा। तो सबसे पहले अपनी वेबसाइट को Google Search Console में submit करें और कुछ दिन तक इंतज़ार करें क्योकि देखा गया हैं की जब भी आप अपनी एक फ्रेश साइट को Google Search Console में submit करते हैं तो उसे submit होने में थोड़ा वक़्त लगता हैं।  Also Read: How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi 2 .Submit Sitemap Regularly : अगर आपने अपनी साइट को पहले से ही Search Console में submit किया हुआ हैं तो अपनी वेबसाइट का sitemap जरूर से Gener...

How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi

  How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi:  आज के समय में हर किसी के लिए अपने मोबाइल , Computer या Laptop में  Internet Connection होना बहुत ही जरुरी हो गया हैं। अब बात करें साल २०२१ की तो अब बहुत से लोग Work Frome Home भी कर रहें हैं। Work frome Home के लिए Internet Connection होना अब बहुत अनिवार्य हो गया हैं। वैसे तो सभी में मोबाइल में Internet Plans होते ही हैं लेकिन जब बात होती हैं ऑफिस वर्क की तो मोबाइल प्लान्स में आपको लिमिटेड डाटा मिलता जो की आपके काम में रूकावट ला सकता हैं। अब अगर आप का इसका कोई विकल्प ढूंढ रहें हैं तो बेशक Wi-Fi इसका बहुत ही सही विकल्प हो सकता हैं। अगर आपने अपने घर में Wi-Fi लगवाने का सोच लिया हैं लेकिन आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो यह पोस्ट आपको बहुत मददरूप होने वाला हैं। आज की पोस्ट How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi के जरिये में आपको Wi-Fi के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।  Also Read: Kinemaster All Function Explained - Hindi How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi वैसे Wi-Fi connection लगवाना बहुत ही आसान...