What Is Bounce Rate In Google Analytics - Hindi: आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की गूगल Analytics में Bounce Rate क्या होता हैं ? Bounce Rate कितना होना चाहिए ,आप कैसे इसे कम कर सकते हैं। अगर आपने अपनी वेबसाइट बनाई हैं या blogging करना अभी अभी शुरू किया हैं तो आपको यह जानना जरुरी हैं की Bounce Rate क्या होता हैं साथ ही अगर bounce rate ज्यादा हैं तो आप कैसे इसे कम कर सकते हैं।
अगर आपको पता चल जाए की Bounce Rate क्या हैं ? कैसे इसे कम करते हैं तो आपकी वेबसाइट के लिए ये बहुत ही फायदेमंद होता हैं। इससे आपकी वेबसाइट की angejment , ranking में काफी फायदा मिलता हैं। तो चलिए अब बात करते हैं आजके टॉपिक What Is Bounce Rate In Google Analytics - Hindi .
What Is Bounce Rate In Google Analytics - Hindi
जब भी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पे कोई विज़िटर आता हैं। आने के बाद कतनी देर तक आपकी वेबसाइट की या पोस्ट की पेज पे रहता हैं या पेज विजिट करके चला जाता हैं उसके टाइम के persentage को Bounce Rate कहा जाता हैं। आपकी वेबसाइट का bounce rate जितना कम होगा उतना ही आपकी वेबसाइट के traffic ,ranking, seo इन सभी के लिए अच्छा होता हैं। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ की अगर आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट कम हैं तो आप कैसे उसे कम कर सकते हैं।
अगर आपके ब्लॉग पे Bounce rate ज्यादा हैं तो ये आपके वेबसाइट के लिए बिलकुल अच्छी बात नहीं हैं। तो मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगा जिससे आप बाउंस रेट को कम कर सकेंगे।
Write High-Quality Content:
आप अपने वेबसाइट पे चाहे कितना भी लम्बा पोस्ट लिखते हैं। चाहे आप १००० वर्ड का पोस्ट लिखते हैं या १५०० वर्ड का लेकिन अगर पोस्ट high quality नहीं दे पाते हैं तो वो पोस्ट किसी काम का नहीं हैं। आप जितना भी लिखें आसान भाषा में लिखें साथ ही आपकी जो पोस्ट टाइटल हैं उसके जुड़े सभी सवाल के जवाब visiter को मिल जाये ऐसी पोस्ट लिखें जिससे visiter आपके ब्लॉग पेज पे ज्यादा समय रहें साथ ही आपकी दूसरी पोस्ट भी पढ़ने का उसे इच्छा हो।
साथ ही आप जब कोई आर्टिकल लिखें उस आर्टिकल में सभी जानकारी सचोट दीजिये जिससे आपके पोस्ट के विज़िटर को आपके ब्लॉग पे विश्वाश हो साथ ही वो बार बार आपकी वेबसाइट पेज को विजिट करें जिससे आपके ब्लॉग का Bounce rate कम रहें।
Website Speed:
Bounce Rate के लिए वेबसाइट स्पीड भी बहुत ज्यादा असर करता हैं। ो आपको इस बात का ध्यान रखना हैं की आपकी वेबसाइट स्पीड ९० के आसपास या ९० से ज्यादा ही रहें। अब आप सोच रहें होंगे की वेबसाइट स्पीड कैसे बढ़ाये तो इसके लिए आपको लाइट थीम template को ही इस्तेमाल करना हैं ज्यादा coding वाला hevy टेम्पलेट इस्तेमाल नहीं करना हैं। साथ ही आप अपनी वेबसाइट पे जो भी image अपलोड करें वो webp version में अपलोड करें। जिससे आपका पेज साइज ज्यादा न हो।
आपकी वेबसाइट का पेज लोडिंग टाइम जितना कम होगा उतना ही आपकी वेबसाइट का Bounce rate कम रहेंगा।
Website Design:
आप अपने वेबसाइट को अछेसे डिज़ाइन करें। जितना हो सके उतना attractive बनाने की कोशिश करें जिससे जब भी कोई नया visitor आपकी वेबसाइट को विजिट करें तो वो ज्यादा देर तक आपकी वेबसाइट पे रुकें। साथ ही अपने वेबसाइट का होमपेज का layout यूजर फ्रैंडली रखें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें की आपकी वेबसाइट का पेज मोबाइल फ्रैंडली भी हो जिससे मोबाइल यूजर को भी आपकी वेबसाइट पसंद आये। आपकी वेबसाइट डिज़ाइन जितनी अट्रैक्टिव होगा उतना ही आपकी वेबसाइट पे Bounce Rate कम कर सकते हैं।
Internal Link:
Bounce Rate कम करने का जो सबसे बेहतर तरीका हैं वो है internal link . आप जब भी कोई नई पोस्ट लिखें उस समय अपनी नई पोस्ट में पुरानी पोस्ट के लिंक जरूर ऐड करें। जिससे जब भी कोई विजिटर आपके पोस्ट को पढ़ेगा ,अगर आपकी पोस्ट उसे पसंद आती हैं तो वो आपके पोस्ट में किये गए दूसरे पोस्ट की लिंक पे जरूर क्लिक करेंगा। इससे वो आपके वेबसाइट की दूसरी पेज पे भी पहुँच जायेगा।
इस तरह से आप अपने पोस्ट में पुरानी पोस्ट का Internal link करके वेबसाइट का Bounce Rate काफी कम कर सकते हैं।
Conclusion :
तो दोस्तों अगर आप भी अपनी वेबसाइट को रैंक करवाना चाहते हैं तो अपनी वेबसाइट का Bounce Rate को समझे साथ ही Bounce Rate को कम रखने की कोशिश करें। अपनी वेबसाइट का bounce rate कम करने का तरीका मैंने आपको इस पोस्ट में बताया हैं तो ऊपर बताये स्टेप्स को फॉलो कर लीजिए।
Comments
Post a Comment