Skip to main content

Blogger Post Ko Google Me Index Kaise Kare?

 

Blogger Post Ko Google Me Index Kaise Kare?

Blogger Post ko Google me Index kaise kare?: आज की यह पोस्ट आपको अपनी ब्लॉगर पोस्ट को Google में index करने में बहुत मददगार होने वाली हैं। इस पोस्ट के जरिये मैं आपको Blogger पोस्ट को गूगल में Index करवाने के कुछ बहुत ही कारगर टिप्स देने वाला हु जिसको फॉलो करके आप अपनी ब्लॉगर पोस्ट को बहुत ही आसानी से और जल्दी से Google में Index करवा सकेंगे। 

 Blogger Post ko Google me Index kaise kare

1 .Submit Your Site On Google Search Console :

अगर आपने अपनी साइट अभी हालही में बनाया हैं और अभी तक अपनी साइट को Google Search Console में सबमिट करवा न होंगा। तो सबसे पहले अपनी वेबसाइट को Google Search Console में submit करें और कुछ दिन तक इंतज़ार करें क्योकि देखा गया हैं की जब भी आप अपनी एक फ्रेश साइट को Google Search Console में submit करते हैं तो उसे submit होने में थोड़ा वक़्त लगता हैं। 

2 .Submit Sitemap Regularly :

अगर आपने अपनी साइट को पहले से ही Search Console में submit किया हुआ हैं तो अपनी वेबसाइट का sitemap जरूर से Generate करें और उसे अपनी वेबसाइट और उसके बाद Google Search Console में भी submit करें और जब भी आप अपनी वेबसाइट पे नयी पोस्ट publish करें तब sitemap को update जरूर करें। Sitemap को Regularly Update करने से भी आपकी पोस्ट जल्दी से Google Index हो सकती हैं। 

3 .Inspect Your Post URL and Request for Index :

जब भी आप कोई नई पोस्ट को Publish करें तो उस पोस्ट को Publish करने के बाद Post के URL को Google Search Console में Inspect जरूर करें की आपकी पोस्ट Google में Online हैं की नहीं अगर Post URL Online नहीं हैं तो वहीं पे आपको Request Index का Button मिलेगा वहां से Request करें। 

4. अपनी नई Blogger Post का Internal Linking करें :

Internal Linking Blogger Post को जल्दी Index करवाने का एक बहुत ही कारगर तरीका हैं। आपने अपनी साइट पे जो भी पोस्ट Publish की हैं उस पोस्ट में आप भी कोई नई पोस्ट Publish करें तो उस Post का लिंक अपनी पुरानी पोस्ट जो की Google में index हो चुकी हैं उसमे Copy करके paste करें ताकी जब भी Google Bots पोस्ट को Update करें तब जो लिंक पोस्ट में दिया हैं उसे भी Index कर सकें। 

5 .Ping Your Blogger Post URL In Pingomatic :

Blogger पोस्ट को Index करवा ने के लिए आप Ping वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो आपको बहुत सी Ping वेबसाइट मिल जाएगी जिसमे आप अपनी पोस्ट को submit कर सकते हैं लेकिन उसमे Pingomatic और Pingler काफी अच्छी और Trusted वेबसाइट हैं जिसमे आप अपनी पोस्ट को submit करके पोस्ट को जल्दी से Google में Index करवा सकते हैं। 

Conclusion :

आज की पोस्ट How To Get Google To Blogger Post Index Fast में मैंने आपको वेबसाइट पोस्ट को Google में Index करवाने के ५ बेस्ट तरीके बताये हैं जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की पोस्ट को आसानी से Google में Index करवा सकेंगे। उम्मीद करता हु आज की मेरी यह पोस्ट आपको काफी मददरूप साबित होंगी। 

Comments

Popular posts from this blog

Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi

  Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi : आप सभी ने देखा होगा की आज कल बहुत सारे लोग Gamming के लिए Headphones और Earphones का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बात आती हैं एक बढ़िया Headphone या Earphones ख़रीदनेकी तो मार्किट में बहुत सरे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे की Earphone ,Headphone ,Earbud साथ ही कुछ wired हैं तो कुछ wireless मिल जाते हैं। ऐसे में कोनसा खरीदना चाहिए इसे चुनने में काफी confusion हो जाता हैं। तो अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं तो आप को अब ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। आज इस पोस्ट में मैं आपको Earphones, Headphones Buying Guide बताने वाला हु जिससे आपको समज आ जायेगा की आपको कौन से headphones खरीदने चाहिए।  Earphones, Headphones Buying Guide आप को कोनसे Headphones या Earphones खरीदने चाहिए उससे पहले आपको Driver के बार में जरूर से पता होना चाहिए। अब में यहाँ बात कर रहा हूँ Headphones के लिए इस्तेमाल किये जाने Driver के बारे में। अब आपका ये सवाल जरूर हो रहा होगा की ये Driver क्या होता हैं। तो आपने Headphones खरीदते समय एक बात जरूर नोटिस की होगी की Headphones पे

Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye

  Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye : अगर आप jio phone इस्तेमाल करते हैं तो ये पोस्ट आपको बहुत पसंद आने वाली हैं। अगर आप अपने Jio phone में Email id बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके काम की हैं। आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे Jio फ़ोन में Email id बना सकते हैं।  Email Id आज के समय के हर किसी के पास होना जरुरी हो गया हैं। क्योंकि अगर आप कोई Online काम करना चाहते हो तो आपको Email Id की जरुरत पड़ती हैं। कुछ application भी ऐसे होते हैं जिसे चलाने के लिए भी आपको Email id की जरुरत पड़ती हैं। साथ ही अगर आपको अपने कुछ document किसी को भेजने हैं तो भी आपको Email Id काफी काम आ सकता हैं। तो अगर आप भी अपने Jio phone में Email Id बनाना चाहते हैं तो मैं आपको इस पोस्ट में विश्तार से बताऊंगा की आप कैसे बना सकते हैं ? Also Read: 2021 Me Safal YouTuber Kaise Bane WhatsApp, Telegram Or Signal Messaging App Read This Before You Install - Hindi वैसे तो Jio Phone में Email Id बनाना बहुत ही आसान हैं तो आपको अपने Jio phone में Email Id बनाने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो कर लेने हैं। तो चल

2021 में सफल YouTuber कैसे बने

  2021 में सफल YouTuber कैसे बने ? किसी भी तरह का पैसे का Invest किए बिना अगर Online पैसे कमाने की बात आये तो इसमें YouTube का नाम सबसे पहले आता हैं। आपको YouTube से पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह के पैसे का खर्च करने की जरुरत नहीं होती। बस आपके पास सिर्फ १ स्मार्टफोन हैं तो आप उससे भी YouTube से पैसे कमा सकते हैं। अब YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको एक सफल YouTuber बनना पड़ता हैं तब जाके आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं। तो अब आपके मनमें ये सवाल जरूर होंगा की हम सफल YouTuber कैसे बन सकते हैं ।  वैसे ये सवाल आज का नहीं हैं। अब साल २०२१ शुरू हो गया हैं। २०२० में भी लोगों का यही सवाल था २०२० में सफल YouTuber कैसे बने और अब २०२१ में भी यही सवाल हैं की २०२१ में सफल YouTuber कैसे बने । साल बदल गया हैं लेकिन आज भी सवाल वहीं हैं। तो आज का हमारा टॉपिक यहीं हैं की आप अगर YouTube पे काम करना चाहते हैं तो अब २०२१ में सफल YouTuber कैसे बने? आज इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसा बता दूंगा जिससे आप २०२१ में एक सफल YouTuber जरूर बन सकेंगे। तो चलिए अब आपके टॉपिक पे बात करते हैं।  Must Read: How To Make Mon