Skip to main content

Kinemaster All Function Explained - Hindi

 

Kinemaster All Function Explained - Hindi

Kinemater all Functions Explained - Hindi: तो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पे मैं हूँ आपका दोस्त अजय और आज की यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है। दोस्तों अगर आपको वीडियो एडिटिंग करना पसंद है तो Kinemaster एक बहुत ही अच्छा Application हैं जिसमे आप बहुत ही शानदार वीडियो एडिट कर सकते है लेकिन दोस्तों अगर आपको Kinemaster को अच्छे से चलना नहीं आता है तो आज की इस पोस्ट Kinemaster All Functions Explained - Hindi में Kinemaster के सभी Functions के बारे में जानकारी दूंगा जिससे आपको वीडियो एडिट करने में आसानी हो। 

Kinemaster All Function Explained - Hindi

Kinemaster Main Functions :


  • Different Type Aspect Ratio Of Project 
  • Clip Graphics 
  • Colour Filter 
  • Adjustment 
  • Chroma Key 
  • Blending 

दोस्तों अब मैं आपको Kinemaster के कुछ Main Functions के बारे में जानकारी दूंगा। 

Different Type Aspect Ratio Of Project:

Kinemaster का सबसे पहला Functions है Different Type Aspect Ratio .दोस्तों Kinemaster में आपको Project के लिए बहुत से अलग अलग तरह के Aspect Ratio में प्रोजेक्ट बनाने का ऑप्शन मिल जाता है और लेटेस्ट अपडेट के बाद और भी नए Aspect Ratio जुड़ गए है जो नीचे बताये गए है। आप इनमे से किसी भी aspect ratio पे वीडियो एडिट कर सकते हैं। 

1) 16:9 

2) 9:16 

3) 1:1 

4) 3:4 

5) 4:5 

6) 4:3 

Clip Graphics:

तो दोस्तों Clip Graphics Kinemaster का बहुत ही शानदार Functions है। दोस्तों Clip Graphics ऐड करने के लिए आपको प्रोजेक्ट में कुछ images ऐड करनी है और इमेज ऐड करने बाद इमेज लेयर पे क्लिक करना है और लेयर पे क्लिक करने बाद आपको Right Side पे Clip Graphics का ऑप्शन मिल जायेगा यहाँ से आप अपने वीडियो अलग अलग तरह के clip graphics को ऐड कर सकते है और अगर आप नए clip graphics ऐड करना चाहते है तो Clip Graphics में Get More Option से नए इफ़ेक्ट Kinemaster में Install कर सकते हैं। 

Colour Filter:

Colour Filter Functions से आप अपने इमेज या तो वीडियो लेयर जो भी आपने Kinemaster के प्रोजेक्ट में ऐड किया हैं उसमे अलग अलग तरह के colour effect ऐड कर सकते हैं। यहाँ आपको 6 तरह के colour filter मिल जाते है जो इस प्रकार है Basic ,Warm ,Cold ,Vivid ,Monochrome और Low Saturation .

Adjustment:

दोस्तों Kinemaster में आपको अपने वीडियो में या इमेज में Adjustment का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने वीडियो का Brightness ,Contrast ,saturation को बहुत ही आसानी से Adjust कर सकते है। 

Chroma Key:

Chroma Key Kinemaster का एक बहुत ही उपयोगी होने वाला Functions हैं। वैसे दोस्तों यह Functions खास करके वीडियो में से किसी colour को हटाने के लिए उपयोगी होता है जैसे की अगर आपने अपने किसी वीडियो को Green Screen पे बनाई हैं और उस वीडियो में से Green Screen हटा के वीडियो का बैकग्राउंड change कर सकते है। 

Blending:

दोस्तों Blending एक बहुत ही usefull Functions हैं जिससे आप अपने दो अलग अलग वीडियो लेयर या इमेज लेयर को एक दूसरे के साथ Blend कर सकते हैं। Kinemaster के Blending Functions में आपको बहुत से अलग अलग Effect मिलते हैं जो इस प्रकार हैं Normal ,Overlay ,Multiply ,Screen ,Soft Light ,Hard Light ,Lighten ,Darken ,Colour Burn .

Conclusion:

तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Kinemaster के Main Functions के बारे में जानकारी दी है जिसकी मदद से आपको kinemaster से वीडियो एडिट करने में बहुत आसानी होंगी तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको आज की मेरी यह पोस्ट पसंद आयी होंगी। 

Comments

Popular posts from this blog

Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi

  Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi : आप सभी ने देखा होगा की आज कल बहुत सारे लोग Gamming के लिए Headphones और Earphones का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बात आती हैं एक बढ़िया Headphone या Earphones ख़रीदनेकी तो मार्किट में बहुत सरे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे की Earphone ,Headphone ,Earbud साथ ही कुछ wired हैं तो कुछ wireless मिल जाते हैं। ऐसे में कोनसा खरीदना चाहिए इसे चुनने में काफी confusion हो जाता हैं। तो अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं तो आप को अब ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। आज इस पोस्ट में मैं आपको Earphones, Headphones Buying Guide बताने वाला हु जिससे आपको समज आ जायेगा की आपको कौन से headphones खरीदने चाहिए।  Earphones, Headphones Buying Guide आप को कोनसे Headphones या Earphones खरीदने चाहिए उससे पहले आपको Driver के बार में जरूर से पता होना चाहिए। अब में यहाँ बात कर रहा हूँ Headphones के लिए इस्तेमाल किये जाने Driver के बारे में। अब आपका ये सवाल जरूर हो रहा होगा की ये Driver क्या होता हैं। तो आपने Headphones खरीदते समय एक बात जरूर नोटिस की होगी की Headphones पे

Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye

  Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye : अगर आप jio phone इस्तेमाल करते हैं तो ये पोस्ट आपको बहुत पसंद आने वाली हैं। अगर आप अपने Jio phone में Email id बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके काम की हैं। आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे Jio फ़ोन में Email id बना सकते हैं।  Email Id आज के समय के हर किसी के पास होना जरुरी हो गया हैं। क्योंकि अगर आप कोई Online काम करना चाहते हो तो आपको Email Id की जरुरत पड़ती हैं। कुछ application भी ऐसे होते हैं जिसे चलाने के लिए भी आपको Email id की जरुरत पड़ती हैं। साथ ही अगर आपको अपने कुछ document किसी को भेजने हैं तो भी आपको Email Id काफी काम आ सकता हैं। तो अगर आप भी अपने Jio phone में Email Id बनाना चाहते हैं तो मैं आपको इस पोस्ट में विश्तार से बताऊंगा की आप कैसे बना सकते हैं ? Also Read: 2021 Me Safal YouTuber Kaise Bane WhatsApp, Telegram Or Signal Messaging App Read This Before You Install - Hindi वैसे तो Jio Phone में Email Id बनाना बहुत ही आसान हैं तो आपको अपने Jio phone में Email Id बनाने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो कर लेने हैं। तो चल

2021 में सफल YouTuber कैसे बने

  2021 में सफल YouTuber कैसे बने ? किसी भी तरह का पैसे का Invest किए बिना अगर Online पैसे कमाने की बात आये तो इसमें YouTube का नाम सबसे पहले आता हैं। आपको YouTube से पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह के पैसे का खर्च करने की जरुरत नहीं होती। बस आपके पास सिर्फ १ स्मार्टफोन हैं तो आप उससे भी YouTube से पैसे कमा सकते हैं। अब YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको एक सफल YouTuber बनना पड़ता हैं तब जाके आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं। तो अब आपके मनमें ये सवाल जरूर होंगा की हम सफल YouTuber कैसे बन सकते हैं ।  वैसे ये सवाल आज का नहीं हैं। अब साल २०२१ शुरू हो गया हैं। २०२० में भी लोगों का यही सवाल था २०२० में सफल YouTuber कैसे बने और अब २०२१ में भी यही सवाल हैं की २०२१ में सफल YouTuber कैसे बने । साल बदल गया हैं लेकिन आज भी सवाल वहीं हैं। तो आज का हमारा टॉपिक यहीं हैं की आप अगर YouTube पे काम करना चाहते हैं तो अब २०२१ में सफल YouTuber कैसे बने? आज इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसा बता दूंगा जिससे आप २०२१ में एक सफल YouTuber जरूर बन सकेंगे। तो चलिए अब आपके टॉपिक पे बात करते हैं।  Must Read: How To Make Mon