Kinemater all Functions Explained - Hindi: तो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पे मैं हूँ आपका दोस्त अजय और आज की यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है। दोस्तों अगर आपको वीडियो एडिटिंग करना पसंद है तो Kinemaster एक बहुत ही अच्छा Application हैं जिसमे आप बहुत ही शानदार वीडियो एडिट कर सकते है लेकिन दोस्तों अगर आपको Kinemaster को अच्छे से चलना नहीं आता है तो आज की इस पोस्ट Kinemaster All Functions Explained - Hindi में Kinemaster के सभी Functions के बारे में जानकारी दूंगा जिससे आपको वीडियो एडिट करने में आसानी हो।
Kinemaster All Function Explained - Hindi
Kinemaster Main Functions :
- Different Type Aspect Ratio Of Project
- Clip Graphics
- Colour Filter
- Adjustment
- Chroma Key
- Blending
दोस्तों अब मैं आपको Kinemaster के कुछ Main Functions के बारे में जानकारी दूंगा।
Different Type Aspect Ratio Of Project:
Kinemaster का सबसे पहला Functions है Different Type Aspect Ratio .दोस्तों Kinemaster में आपको Project के लिए बहुत से अलग अलग तरह के Aspect Ratio में प्रोजेक्ट बनाने का ऑप्शन मिल जाता है और लेटेस्ट अपडेट के बाद और भी नए Aspect Ratio जुड़ गए है जो नीचे बताये गए है। आप इनमे से किसी भी aspect ratio पे वीडियो एडिट कर सकते हैं।
1) 16:9
2) 9:16
3) 1:1
4) 3:4
5) 4:5
6) 4:3
Clip Graphics:
तो दोस्तों Clip Graphics Kinemaster का बहुत ही शानदार Functions है। दोस्तों Clip Graphics ऐड करने के लिए आपको प्रोजेक्ट में कुछ images ऐड करनी है और इमेज ऐड करने बाद इमेज लेयर पे क्लिक करना है और लेयर पे क्लिक करने बाद आपको Right Side पे Clip Graphics का ऑप्शन मिल जायेगा यहाँ से आप अपने वीडियो अलग अलग तरह के clip graphics को ऐड कर सकते है और अगर आप नए clip graphics ऐड करना चाहते है तो Clip Graphics में Get More Option से नए इफ़ेक्ट Kinemaster में Install कर सकते हैं।
Colour Filter:
Colour Filter Functions से आप अपने इमेज या तो वीडियो लेयर जो भी आपने Kinemaster के प्रोजेक्ट में ऐड किया हैं उसमे अलग अलग तरह के colour effect ऐड कर सकते हैं। यहाँ आपको 6 तरह के colour filter मिल जाते है जो इस प्रकार है Basic ,Warm ,Cold ,Vivid ,Monochrome और Low Saturation .
Adjustment:
दोस्तों Kinemaster में आपको अपने वीडियो में या इमेज में Adjustment का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने वीडियो का Brightness ,Contrast ,saturation को बहुत ही आसानी से Adjust कर सकते है।
Chroma Key:
Chroma Key Kinemaster का एक बहुत ही उपयोगी होने वाला Functions हैं। वैसे दोस्तों यह Functions खास करके वीडियो में से किसी colour को हटाने के लिए उपयोगी होता है जैसे की अगर आपने अपने किसी वीडियो को Green Screen पे बनाई हैं और उस वीडियो में से Green Screen हटा के वीडियो का बैकग्राउंड change कर सकते है।
Blending:
दोस्तों Blending एक बहुत ही usefull Functions हैं जिससे आप अपने दो अलग अलग वीडियो लेयर या इमेज लेयर को एक दूसरे के साथ Blend कर सकते हैं। Kinemaster के Blending Functions में आपको बहुत से अलग अलग Effect मिलते हैं जो इस प्रकार हैं Normal ,Overlay ,Multiply ,Screen ,Soft Light ,Hard Light ,Lighten ,Darken ,Colour Burn .
Conclusion:
तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Kinemaster के Main Functions के बारे में जानकारी दी है जिसकी मदद से आपको kinemaster से वीडियो एडिट करने में बहुत आसानी होंगी तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको आज की मेरी यह पोस्ट पसंद आयी होंगी।
Comments
Post a Comment