Skip to main content

Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi

 

Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi

Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi : आप सभी ने देखा होगा की आज कल बहुत सारे लोग Gamming के लिए Headphones और Earphones का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बात आती हैं एक बढ़िया Headphone या Earphones ख़रीदनेकी तो मार्किट में बहुत सरे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे की Earphone ,Headphone ,Earbud साथ ही कुछ wired हैं तो कुछ wireless मिल जाते हैं। ऐसे में कोनसा खरीदना चाहिए इसे चुनने में काफी confusion हो जाता हैं। तो अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं तो आप को अब ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। आज इस पोस्ट में मैं आपको Earphones, Headphones Buying Guide बताने वाला हु जिससे आपको समज आ जायेगा की आपको कौन से headphones खरीदने चाहिए। 

Earphones, Headphones Buying Guide

आप को कोनसे Headphones या Earphones खरीदने चाहिए उससे पहले आपको Driver के बार में जरूर से पता होना चाहिए। अब में यहाँ बात कर रहा हूँ Headphones के लिए इस्तेमाल किये जाने Driver के बारे में। अब आपका ये सवाल जरूर हो रहा होगा की ये Driver क्या होता हैं। तो आपने Headphones खरीदते समय एक बात जरूर नोटिस की होगी की Headphones पे लिखा हुआ रहता हैं की इसमें 9 MM का Driver दिया गया हैं या 10 MM ,12 MM का driver दिया गया हैं। तो यह Driver क्या हैं ?, इसकी क्या जरूरत हैं ? यह आपको जरूर पता होना चाहिए। 

तो इसका जवाब बहुत आसान हैं। Headphones या Earphones में Driver का काम होता हैं एक Electrical signal को एक Audible Sound में convert करना। ताकि जो भी Electrical signal आ रहीं हैं उसे Audible Sound में convert किया जा सके और आप उसे समज सकें। अब सामन्यतः Driver जो हैं तीन main चीज़ो से बना होता हैं। Magnet ,Voice Coils ,Diaphragm इस तीनो के समूह से Driver बनता हैं। अब यहाँ driver भी कई तरह के होते हैं जैसे की Dual Driver ,Dynamic Driver ,Electrostatic Driver ,Hybrid Driver इस तरह के बहुत सारे Driver होते हैं। अब आसान भाषा में बताऊ तो जितना भी Headphones के Driver का साइज बड़ा होगा उतना ही आपको sound Quality बढ़िया मिलेगा। तो Headphones या Earphones खरीदते समय आपको Driver साइज जरूर चेक करना हैं। 

अब market में आपको Headphones के बहुत सरे प्रकार देखने को मिल जायेंगे जैसे की In Ear Headphones ,TWS Headphones ,On Ear Headphones ,Over ear Headphones .तो चलिए इन सभी के बारे में थोड़ी जानकारी में आपको देता हूँ जिससे आप को ख़रीदनेमें आसानी हो। 

1 .In Ear Headphones 

जैसा की आप सभी को नाम से ही पता चल गया होगा की जो कान के अंदर आ जाते हैं वो Earphones .इस तरह के Headphones का जो सबसे बड़ा प्लस पॉइंट हैं वह हैं की ये काफी light weight होते हैं साथ ही पोर्टेबल भी होते हैं। जिसे आप बड़ी आसानी से कहीं पे भी लेकर जा सकते हैं। लेकिन इसकी साउंड quality थोड़ी सी down होती हैं। क्योकि इसकी Driver size काफी कम होती जिसकी वजह से इनमे जो साउंड bass होता हैं वो दुसरो के मुकाबले थोड़ा डाउन होता हैं। अब यह जो earphones हैं वो जो लोग लम्बे समय तक वीडियो देखते हैं या फिर लम्बे समय तक फ़ोन पे बात करते हैं उनके लिए यह Headphones काफी उपयोगी साबित हो सकता हैं। 

2 .TWS Headphones 

TWS Headphones दुसरो के मुकाबले काफी महंगे होते हैं। लेकिन ये बहुत stylish होते हैं साथ ही काफी Portable होते हैं लेकिन इनमे एक कमी भी होती हैं। इस TWS Headphones को आपको बार बार चार्ज करना पड़ता हैं। TWS Headphones उन लोगों के लिए बेस्ट मने जाते हैं जो लोग gym करते हैं ,workout करते समय म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं। 

3 . On Ear Headphones ,Over Ear Headphones 

इस तरह के Headphones जो लोग Gamming के शौकीन हैं ,बहुत ज्यादा म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं उन के लिए बेस्ट माने जाते हैं। हाँ ये महंगे होते हैं साथ ही थोड़े भारी भी होते हैं क्योकि इसमें जो Driver साइज होता हैं वो काफी बड़ा होता हैं ,Driver साइज बड़ी होने की वजह से आपको इसमें साउंड quality गजब की मिलती हैं। म्यूजिक सुनने का जो मज़ा हैं वो आपको इसी तरह के Headphones में ही मिलेगा। 

Cable Type 

ज्यादातर लोग Headphones खरीदते समय Cable पे ध्यान ही नहीं देते जिससे बहुत ही जल्दी Headphones ख़राब हो जाते हैं। Earphones के केबल में भी आपको अलग अलग टाइप देखने को मिल जायेंगे जैसे की Round Plastic cable ,Flat cable ,Nylon Braided cable .इन तीनो केबल के अपने अपने फायदे ,नुकशान भी हैं। सबसे पहले जो Round Plastic Cable हैं हो सस्ते होते हैं लेकिन उनकी Quality बहुत खराब होती हैं। जो बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं। इसी कमी को हटाने के लिए मार्किट में अभी Flat Cable Headphones आ गए हैं जिसकी Built Quality भी काफी अच्छी होती हैं। तीसरे हैं Nylon Braided Cable जो की Built Quality के बहुत ही अच्छे होते हैं साथ ही इसमें किसी तरह के crack भी नहीं आते। 

conclusion :


तो आज की पोस्ट को पढ़ने के बाद आप समज गए होंगे की कौनसे Headphones आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेंगे। तो उम्मीद करता हूँ आपको आज की मेरी यह पोस्ट पसंद आयी होंगी। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Blogger Post Ko Google Me Index Kaise Kare?

  Blogger Post ko Google me Index kaise kare? : आज की यह पोस्ट आपको अपनी ब्लॉगर पोस्ट को Google में index करने में बहुत मददगार होने वाली हैं। इस पोस्ट के जरिये मैं आपको Blogger पोस्ट को गूगल में Index करवाने के कुछ बहुत ही कारगर टिप्स देने वाला हु जिसको फॉलो करके आप अपनी ब्लॉगर पोस्ट को बहुत ही आसानी से और जल्दी से Google में Index करवा सकेंगे।   Blogger Post ko Google me Index kaise kare 1 .Submit Your Site On Google Search Console : अगर आपने अपनी साइट अभी हालही में बनाया हैं और अभी तक अपनी साइट को Google Search Console में सबमिट करवा न होंगा। तो सबसे पहले अपनी वेबसाइट को Google Search Console में submit करें और कुछ दिन तक इंतज़ार करें क्योकि देखा गया हैं की जब भी आप अपनी एक फ्रेश साइट को Google Search Console में submit करते हैं तो उसे submit होने में थोड़ा वक़्त लगता हैं।  Also Read: How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi 2 .Submit Sitemap Regularly : अगर आपने अपनी साइट को पहले से ही Search Console में submit किया हुआ हैं तो अपनी वेबसाइट का sitemap जरूर से Gener...

How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi

  How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi:  आज के समय में हर किसी के लिए अपने मोबाइल , Computer या Laptop में  Internet Connection होना बहुत ही जरुरी हो गया हैं। अब बात करें साल २०२१ की तो अब बहुत से लोग Work Frome Home भी कर रहें हैं। Work frome Home के लिए Internet Connection होना अब बहुत अनिवार्य हो गया हैं। वैसे तो सभी में मोबाइल में Internet Plans होते ही हैं लेकिन जब बात होती हैं ऑफिस वर्क की तो मोबाइल प्लान्स में आपको लिमिटेड डाटा मिलता जो की आपके काम में रूकावट ला सकता हैं। अब अगर आप का इसका कोई विकल्प ढूंढ रहें हैं तो बेशक Wi-Fi इसका बहुत ही सही विकल्प हो सकता हैं। अगर आपने अपने घर में Wi-Fi लगवाने का सोच लिया हैं लेकिन आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो यह पोस्ट आपको बहुत मददरूप होने वाला हैं। आज की पोस्ट How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi के जरिये में आपको Wi-Fi के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।  Also Read: Kinemaster All Function Explained - Hindi How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi वैसे Wi-Fi connection लगवाना बहुत ही आसान...