Mobile Data Ya Wi-Fi , Kya Hai Behtar ? - Hindi आज के टाइम में हम सभी के पास स्मार्ट फ़ोन जरूर रहता हैं। हमारे पास जो स्मार्ट फ़ोन हैं उसमे अगर कसी भी तरह का Internet न हो तो वह स्मार्ट फ़ोन किसी भी तरह से काम का नहीं रहता। आप सिर्फ उससे कॉल ही कर सकते हैं ऐसे में बिना इंटरनेट का फ़ोन स्मार्ट फ़ोन न रहकर सिर्फ फ़ोन रह जाता हैं। वैसे अगर देखा जाये तो आज हर किसी के स्मार्ट फ़ोन में इंटरनेट जरूर से होता हैं। अब कई बारे हमें ये ख्याल जरूर से आता हैं के चलिए wi-fi लगवा लेते हैं लेकिन फिर सोचते हैं Wi-Fi तो महंगा हैं Data ही रिचार्ज करवा लेते हैं।
अब जब बात आती हैं Internet की तो हमारे पास दो ऑप्शन हैं Mobile Internet ,Wi-Fi .अब इसमें काफी लोग Confused हो जाते हैं की घर में Internet Data use करें जिससे फायदा होगा या घर में Wi-Fi लगवा ले वह बेहतर होगा। तो अगर आप भी इसी बात की लेकर परेशान हैं तो आज की यह पोस्ट आपको काफी हेल्पफुल साबित होंगी। इस पोस्ट के जरिये में आपको Wi-Fi और Internet Data के बिच में कुछ Comparation करके बताऊंगा जिससे आपको आसानी से समज में आ जायेगा की आपके लिए Wi-Fi या Internet Data दोनों में से क्या बेहतर और फायदेमंद हैं।
Mobile Data Ya Wi-Fi , Kya Hai Behtar ? - Hindi
Speed :
इंटरनेट में सबसे जरुरी जो चीज़ होती हैं वो हैं स्पीड। अगर आप ऑनलाइन काम करते हो या आप एक Youtuber हो जिसे अपनी Videos अपलोड करना होता हैं। या फिर आप student हो ,study के लिए online क्लास ज्वाइन करना होता हैं तो ऐसे में आपको Hi speed Data की जरुरत पड़ेंगी। अगर हम बात करे Hi speed Data की तो वो आपको Wi-Fi में ज्यादा बेहतर मिलेगी Mobile Data के मुकाबले। मोबाइल में भी आपको डाटा स्पीड मिल सकती हैं लेकिन उसके लिए आपके घर में अछेसे Network का आना बहुत जरुरी हैं ,फिर भी आपको Mobile Data speed Wi-Fi के मुकाबले काम ही मिलेगी। Wi-Fi की बात करे तो अगर आपने घर में WiFi लगवा लेते हो तो आप को Network की कोई परेशानी नहीं रहती। तो जाहिर सी बात हैं अगर आपको Hi Speed Data की जरुरत हैं तो आपको Wi-Fi ही लगवाना चाहिए।
Data Consumption:
आज के समय में ज्यादातर social media प्लेटफार्म में आपको ज्यादातर फाइल वीडियो फॉर्मेट में देखने को मिलती हैं ,साथ ही अगर आप ऑनलाइन मूवी देखते हो ,YouTube पे videos देखते हो तो आपके Data की खपत काफी ज्यादा हो जाती हैं। जिससे कई बार आपके Mobile Data भी कम पड़ जाते हैं। तो सिंपल सी बात हैं अगर आपको दिन में ज्यादा डाटा की जरुरत रहती हैं तो आपके लिए Wi-Fi ही सही रहेगा। या फिर आपके रोज़ाना Internet Data में आपका काम चल जाता हैं तो आपके लिए Mobile Data सही रहेंगा।
Portability:
इस comparation में Mobile Data clearly जित जाता हैं। अगर आपके फ़ोन में Mobile Data हैं तो आप कहीं भी और कभी भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हो जहा नेटवर्क आता हो लेकिन अगर बात करें Wi-Fi की तो इसे आप एक मर्यादित जगह में ही इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आपने अपने घर में Wi-Fi लगवाया हैं तो उसे आप अपने घर में ही इस्तेमाल सकेंगे। ऐसे में अगर आपको ज्यादातर ट्रेवल करना रहता हैं या फिर दिन का ज्यादा टाइम आप अपने घर से दूर रहते हैं तो ऐसे में आपके लिए Mobile Data ज्यादा बेहतर रहेंगा।
Data Usage:
अब देखा जाये तो हम जब फ्री होते हैं उसी समय ज्यादा Internet का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हम अपने घर में ही ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं। अब आपके घर में ४ या ५ सदस्य हैं ,सभी अलग अलग मोबाइल डाटा रिचार्ज करवाते हैं तो ऐसे में आप अपने घर में Wi-Fi लगवा सकते हैं। जिससे आपके घर के सभी सदस्य को डाटा रिचार्ज करवाने की जरुरत नहीं रहेगी साथ ही आप Hi speed ,Unlimited डाटा का आंनद ले सकेंगे।
Conclusion :
तो ऊपर किये गए Wi-Fi और Mobile Data के comparation से आपको समज आ गया होगा की आपके लिए क्या फायदेमंद रहेगा Wi-Fi या Mobile Data .तो उम्मीद करता हूँ आपको आजकी मेरी ये पोस्ट पसंद आयी होंगी।
Comments
Post a Comment