Skip to main content

WhatsApp, Telegram Or Signal Messaging App Read This Before You Install - Hindi

 

WhatsApp, Telegram Or Signal Messaging App Read This Before You Install - Hindi

WhatsApp, Telegram Or Signal Messaging App Read This Before You Install - Hindi : जब से WhatsApp पे नया Privacy Policy Update आया है तब से जहाँ देखों वहां WhatsApp के ही बारें में बात हो रहीं हैं। हर कोई यहीं कह रहा हैं की आप WhatsApp की जगह Telegram या Signal App इस्तेमाल करों। तो अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं हैं। तो आज इस आर्टिकल में मैं आपको इन तीनों Application के बारे में विश्तार से जानकारी दूंगा जिससे आप खुद समज जाएं की कौनसा अप्लीकेशन आपके लिए सही हैं। 

WhatsApp, Telegram Or Signal Messaging App Read This Before You Install - Hindi 


सबसे पहले हम बात करते हैं WhatsApp के बारें में ,क्योंकि ज्यादातर लोग इसी को इस्तेमाल करते हैं। 


WhatsApp :
  जैसा आप सभी को पता ही हैं की WhatsApp पे आप जो भी Msg किसी को भेजते हो तो वो कोई भी पढ़ नहीं सकता शिवाय आपके या फिर जिसको आपने भेजा हैं उसके। ये इसलिए होता हैं क्योकि आप जो भी msg भेजते हो या जो भी बात करते हो वो End To End Encryption से secure होती हैं जिससे कोई भी तीसरा इस msg को पढ़ नहीं सकता। 

WhatsApp Features :

  • WhatsApp के आपके सभी Chats End To End Encryption से सिक्योर होती हैं। 
  • WhatsApp पे आप १०० MB तक की फाइल को शेयर कर सकते हैं। 
  • WhatsApp में आप एक ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा २५६ Members को ऐड कर सकते हो। 
  • WhatsApp में आप स्टेटस अपलोड कर सकते हैं। जो इसका सबसे पॉपुलर फीचर्स हैं। 

 लेकिन WhatsApp की नई Privacy Policy के मुताबिक़ अब WhatsApp अब आपके सभी डाटा को कलेक्ट करेगा। फिर चाहे वो आपका contact लिस्ट हो ,स्टेटस हो ,आपका लोकेशन या IP Adress . अब WhatsApp आपके इस सभी डाटा को Facebook के साथ शेयर करेंगा। तो अब ये जो नयी Policy हैं वो थोड़ी चिंता वाली जरूर हैं। इसीलिए लोग इसके जगह कोई दूसरा Application इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहें हैं। 

अब जब बात आती हैं दूसरे एप्लीकेशन की भारत में WhatsApp और Telegram काफी famous हैं। तो आपमें से कुछ को सायद Telegram के बारे में जानकरी नहीं होंगी। तो अब में आपको Telegram के बारे में भी कुछ जानकारी दे देता हूँ। 

Telegram :
इंडिया में WhatsApp के बाद कोई दूसरा Messaging app Famous हैं तो वो हैं Telegram .बहुत से लोग यही कह रहें हैं की आप Telegram को इस्तेमाल करें। तो अब में आपको इसके कुछ फीचर्स भी बता देता हु जो की इस प्रकार हैं। 

  • Telegram में आपकी सभी Chats End To End Encryption से सिक्योर नहीं होती। लेकिन आप एक sicret chat create कर सकते हैं जो Secure होंगा। 
  • Telegram पे आप २ GB तक की फाइल को शेयर कर सकते हैं। 
  • Telegram पे आप २ लाख मेंबर को एक ग्रुप में ऐड कर सकते हैं जो काफी बड़ा नंबर हैं। 
  • Telegram पे आप स्टेटस अपडेट नहीं कर सकते या अपलोड नहीं कर सकते जो की इसका एक माइनस पॉइंट हैं। Telegram पे आपको एक Extra Feature मिल जाता हैं आपको अपनी चैनल बनाने का। जिसको कोई भी सब्सक्राइब कर सकता हैं। साथ ही आप उससे अपने अपडेट भी शेयर कर सकते हैं। 

इन दोनों के आलावा एक और एप्लीकेशन हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं। वो Application हैं Signal तो चलिए अब इसके बारे में भी आपको जानकारी दे  देता हूँ। 

Signal :
Signal Application WhatsApp की तरह ही काम करता हैं। अगर आप WhatsApp का Alternative ढूंढ रहें हैं तो ये बेहतर साबित हो सकता हैं साथ ही यह बहुत सिक्योर भी हैं। Signal के ज्यादातर फीचर्स WhatsApp के जैसे ही हैं। बस आपको इसमें स्टेटस अपलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता। हो सकता आगे चलकर इसमें ये अपडेट भी मिल जाये लेकिन फिलहाल इसमें ऐसा कोई ऑप्शन नहीं हैं। साथ ही इस एप्लीकेशन में भी आपकी  सभी chat End To End Encryption से सिक्योर हैं। 

Conclusion :

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट WhatsApp, Telegram Or Signal Messaging App Read This Before You Install - Hindi के जरिये मैंने इन तीनो एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी हैं। आपके इस्तेमाल के लिए जो भी एप्लीकेशन सही हैं आप उसे इस्तेमाल करें। 


Comments

Popular posts from this blog

Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi

  Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi : आप सभी ने देखा होगा की आज कल बहुत सारे लोग Gamming के लिए Headphones और Earphones का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बात आती हैं एक बढ़िया Headphone या Earphones ख़रीदनेकी तो मार्किट में बहुत सरे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे की Earphone ,Headphone ,Earbud साथ ही कुछ wired हैं तो कुछ wireless मिल जाते हैं। ऐसे में कोनसा खरीदना चाहिए इसे चुनने में काफी confusion हो जाता हैं। तो अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं तो आप को अब ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। आज इस पोस्ट में मैं आपको Earphones, Headphones Buying Guide बताने वाला हु जिससे आपको समज आ जायेगा की आपको कौन से headphones खरीदने चाहिए।  Earphones, Headphones Buying Guide आप को कोनसे Headphones या Earphones खरीदने चाहिए उससे पहले आपको Driver के बार में जरूर से पता होना चाहिए। अब में यहाँ बात कर रहा हूँ Headphones के लिए इस्तेमाल किये जाने Driver के बारे में। अब आपका ये सवाल जरूर हो रहा होगा की ये Driver क्या होता हैं। तो आपने Headphones खरीदते समय एक बात जरूर नोटिस की होगी की Headp...

Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye

  Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye : अगर आप jio phone इस्तेमाल करते हैं तो ये पोस्ट आपको बहुत पसंद आने वाली हैं। अगर आप अपने Jio phone में Email id बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके काम की हैं। आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे Jio फ़ोन में Email id बना सकते हैं।  Email Id आज के समय के हर किसी के पास होना जरुरी हो गया हैं। क्योंकि अगर आप कोई Online काम करना चाहते हो तो आपको Email Id की जरुरत पड़ती हैं। कुछ application भी ऐसे होते हैं जिसे चलाने के लिए भी आपको Email id की जरुरत पड़ती हैं। साथ ही अगर आपको अपने कुछ document किसी को भेजने हैं तो भी आपको Email Id काफी काम आ सकता हैं। तो अगर आप भी अपने Jio phone में Email Id बनाना चाहते हैं तो मैं आपको इस पोस्ट में विश्तार से बताऊंगा की आप कैसे बना सकते हैं ? Also Read: 2021 Me Safal YouTuber Kaise Bane WhatsApp, Telegram Or Signal Messaging App Read This Before You Install - Hindi वैसे तो Jio Phone में Email Id बनाना बहुत ही आसान हैं तो आपको अपने Jio phone में Email Id बनाने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो कर लेने ह...

2021 में सफल YouTuber कैसे बने

  2021 में सफल YouTuber कैसे बने ? किसी भी तरह का पैसे का Invest किए बिना अगर Online पैसे कमाने की बात आये तो इसमें YouTube का नाम सबसे पहले आता हैं। आपको YouTube से पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह के पैसे का खर्च करने की जरुरत नहीं होती। बस आपके पास सिर्फ १ स्मार्टफोन हैं तो आप उससे भी YouTube से पैसे कमा सकते हैं। अब YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको एक सफल YouTuber बनना पड़ता हैं तब जाके आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं। तो अब आपके मनमें ये सवाल जरूर होंगा की हम सफल YouTuber कैसे बन सकते हैं ।  वैसे ये सवाल आज का नहीं हैं। अब साल २०२१ शुरू हो गया हैं। २०२० में भी लोगों का यही सवाल था २०२० में सफल YouTuber कैसे बने और अब २०२१ में भी यही सवाल हैं की २०२१ में सफल YouTuber कैसे बने । साल बदल गया हैं लेकिन आज भी सवाल वहीं हैं। तो आज का हमारा टॉपिक यहीं हैं की आप अगर YouTube पे काम करना चाहते हैं तो अब २०२१ में सफल YouTuber कैसे बने? आज इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसा बता दूंगा जिससे आप २०२१ में एक सफल YouTuber जरूर बन सकेंगे। तो चलिए अब आपके टॉपिक पे बात करते हैं।  Must Read: H...