Smartphones Buying Guide - Hindi: हम जब भी नया स्मार्ट फ़ोन खरीदने जाते हैं तब एक नहीं पर बहुत सी गलतिया करते हैं। फिर चाहें वो Online buy करें या Offline .इन्हीं गलतियों की वजह से हमारा बहुत नुकशान हो जाता हैं। अब आपको लगता होंगा की हम तो कोई गलतियां नहीं करते। तो आज की यह पोस्ट Smartphones Buying Guide - Hindi को पढ़ने के बाद आप को भी पता चल जायेंगा की आप भी फ़ोन करते समय बहुत गलतिया करते हैं और आपको Smartphone खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह समज आ जायेगा।
Smartphones Buying Guide - Hindi
Buying Smartphone Online :
अब आप सोच रहें होंगे की Online Smartphone buy करनेमें तो फायदा होता हैं तो नुकशान कैसे हुआ ,गलती क्या हुई ? तो Online फ़ोन खरीदना कोई गलत बात नहीं हैं, लेकिन जब आप बहुत ही महंगा फ़ोन खरीदने के बारे में सोचते हो तो आपको वह फ़ोन Offline स्टोर से ही खरीदना चाहिए। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि आपने कई बार सुना होंगा या videos देखें होंगे की जिसमे बताया जाता हैं की ,महंगा फ़ोन ऑनलाइन मंगवाया ,जब बॉक्स खोलके देखा तो बॉक्स में फ़ोन की जगह पत्थर या साबून निकल जाता हैं। ज्यादातर इस तरह के फ्रॉड महंगे स्मार्टफोन के साथ ही होते हैं। अगर आप को Online बहुत ज्यादा बड़े ऑफर मिल रहें तो आप जरूर Buy कर सकते हैं ,लेकिन Online स्मार्टफोन खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। जैसे की Payment Cash On Delevery में करें। जब भी प्रोडक्ट घर पे आये तो उसके बॉक्स को खोलते समय वीडियो बनाये ताकि अगर कुछ गलत हो तो आप सबूत के तौर पे वीडियो को दिखा सकें।
Buying Smartphone Offline :
अब आप कहोंगे की Online Buy मत करो Offline Buy मत कारों तो क्या करें ? देखिये आप जब भी Offline मार्किट में या मोबाइल दुकान में खरीद ने जाते हैं तो एक Budget सेट करके जाते हैं। जैसे की 10000 या 20000 उसके बाद हम दुकान पे जाकर दुकानदार को कह देते हैं की हमारा बजट १०००० या २०००० हैं। अब दुकानदार समज जाता हैं की आपको स्मार्टफोन की ज्यादा जानकारी नहीं हैं ,फिर वो आपको कोई भी अच्छा दिखने वाला स्मार्टफोन पकड़ा देता हैं। जिसमें ना तो अच्छा प्रोसेसर होता हैं ना ही अच्छा कैमरा। फिर आपको पछतावा होता हैं ऐ तो हमसे गलती हो गई। तो आप जब भी ऑफलाइन मार्किट या दुकान पे फ़ोन खरीदने जाएं तब थोड़ा रीसर्च करके जाएं। जैसे की Google या YouTube पे अपने बजट के हिसाब से कौनसे स्मार्टफोन बेस्ट हैं वह देख लीजिये। उसके बाद ही दुकान पे स्मार्टफोन खरीदने जाएं।
Over Money Spending :
अब ये वाली गलती बहुत ज्यादा लोग करते हैं। जब आप फ़ोन देखते हैं आपके बजट के हिसाब से तब आपको खयाल आता हैं की इस फ़ोन से तो दूसरा स्मार्टफोन काफी बेहतर हैं। तो हम हमारे पास बजट कम होने के की वजह से उस स्मार्टफोन को EMI पे खरीदते हैं। फिर EMI मिलने की वजह से जहां आपको १०००० में स्मार्टफोन खरीदना था वहां आप १५००० या २०००० खर्च कर देते हैं। तो स्मार्टफोन करते समय आपको ये गलती बिलकुल नहीं करनी हैं। आपने जितना बजट सोचा हैं उसी में फ़ोन को ख़रीदे ज्यादा पैसे खर्च न करें।
Choosing Wrong Smartphone :
जब भी कोई कंपनी नया स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं तो वो ग्राहक को देख के अलग अलग तरह के स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं। जैसे की किसी फ़ोन में बैटरी अच्छी होती हैं। किसी में performanse बेस्ट होता हैं। किसी का कैमरा अच्छा दिया गया होता हैं। तो अब आपको स्मार्टफोन चुनते समय आपको अपनी जरूरियात को देखना हैं की आपको लिए क्या सबसे ज्यादा जरुरी हैं। जिस फीचर की आपको सबसे ज्यादा जरूर हो उसी के हिसाब से ही स्मार्टफोन की पसंदगी करें।
Conclusion :
दोस्तों , आज की इस पोस्ट Smartphones Buying Guide - Hindi में मैंने आपको स्मार्टफोन खरीदने के लिए कुछ Guidense दिया हैं साथ ही कुछ बातों का ध्यान रखने के बारे मैं भी बताया हैं।
तो अब आगे से जब भी नए स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोचें तब ऊपर बताई गयी गलती ना करें। जिससे आपको फ़ोन खरीदने के बाद पछताना ना पड़े।
Comments
Post a Comment