Skip to main content

Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye

 

Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye

Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye : अगर आप jio phone इस्तेमाल करते हैं तो ये पोस्ट आपको बहुत पसंद आने वाली हैं। अगर आप अपने Jio phone में Email id बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके काम की हैं। आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे Jio फ़ोन में Email id बना सकते हैं। 

Email Id आज के समय के हर किसी के पास होना जरुरी हो गया हैं। क्योंकि अगर आप कोई Online काम करना चाहते हो तो आपको Email Id की जरुरत पड़ती हैं। कुछ application भी ऐसे होते हैं जिसे चलाने के लिए भी आपको Email id की जरुरत पड़ती हैं। साथ ही अगर आपको अपने कुछ document किसी को भेजने हैं तो भी आपको Email Id काफी काम आ सकता हैं। तो अगर आप भी अपने Jio phone में Email Id बनाना चाहते हैं तो मैं आपको इस पोस्ट में विश्तार से बताऊंगा की आप कैसे बना सकते हैं ?

वैसे तो Jio Phone में Email Id बनाना बहुत ही आसान हैं तो आपको अपने Jio phone में Email Id बनाने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो कर लेने हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। 

Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye

स्टेप्स १ : Open Browser In Your Jio Phone 
jio फ़ोन में Email Id बनाने के लिए सबसे पहले अपने jio phone में ब्राउज़र को ओपन कर लेना हैं। Browser ओपन करने के बाद आपको Gmail . com लिखकर search कर लेना हैं। 

स्टेप्स २ : click to Create account 
अब यहाँ आपको Create account पे क्लिक कर लेना हैं। उसके बाद एक दूसरा पेज ओपन होने वहां आपको For My Self पे क्लिक कर लेना हैं क्योंकि यह अकाउंट आप अपने लिए बना रहें हैं। 

स्टेप्स ३ : fill Your personal details 
अब यहाँ दूसरा पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी Personal Details डालनी होंगी जो की निचे बताई गई हैं।
 
  • First Name : first name के जगह पे आपको अपना नाम add करना हैं। 
  • Last name : Last Name की जगह पे आपको अपना surname add करना हैं। 
  • Username : इस जगह पे आपको जिस नाम का Email Id बनाना चाहते हैं वो add करना हैं। यहाँ पे जो आप टाइप करोंगे वो आपकी Email Id बनेंगी। 
अब आपने जो Username डाला हैं वो किसी दूसरे ने डाला होंगा तो आप को एक message दिखेंगा की This Username is alredy tekken by other user. ऐसे में आपको कुछ username suggest कर दिया जायेगा जिसमे से आप कोई भी एक सेलेक्ट कर लीजिये। 
  • password : अब आपको एक password ऐड करना होंगा। याद रहें आप यहाँ जो भी पासवर्ड ऐड करेंगे वो आपको याद रहें वैसा रखना हैं क्योंकि आपको Email Id login करते समय password की जरुरत पड़ेगी। 
  • Confirm : अब आपको जो भी password डाला हैं उसी password को फिर से डालकर confirm पे क्लिक करें। 
स्टेप्स ४ : Enter Details :
अब आपको इस पेज पे अपनी details ऐड कर देना हैं। 
  • Phone Number : यहाँ आपको अपने मोबाइल नंबर को ऐड कर देना हैं। 
  • Recovry Email : अगर आपके पास कोई दूसरा Email Id हैं तो आप यहाँ ऐड कर लीजिये अगर नहीं हैं तो आप इसे खली भी छोड़ सकते हैं। 
  • Date Of Birth : इसमें आपको अपनी जन्म तारीख ऐड करनी हैं। 
  • Gender : फिर आपको अपना Gender सेलेक्ट कर लेना हैं। 
  • इसके बाद Next Button पे क्लिक कर लीजिये। 
स्टेप्स ५ : Enter OTP 
जैसे ही आप Next Button पे क्लिक करेंगे एक नया पेज ओपन हो जायेगा साथ ही आपके फ़ोन पे एक ६ अंक का OTP आएगा। उस OTP को इस पेज पे ऐड करके Verify कर लेना हैं। 

इसके बाद एक नया पेज होगा जिसमे आपको Yes ,I am in पे क्लिक कर देना हैं। 
अब आपके सामने Privacy and Terms का पेज ओपन होगा जिसमें आपको I agree पे क्लिक कर देना हैं जिसके बाद आपका Email id बन जायेगा जो की कुछ इस प्रकार होगा। username@gmail.com 

Conclusion :

तो आज की इस पोस्ट Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye के जरिये मैंने आपको बताया हैं की कैसे आप Jio फ़ोन में Email Id बना सकते हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi

  Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi : आप सभी ने देखा होगा की आज कल बहुत सारे लोग Gamming के लिए Headphones और Earphones का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बात आती हैं एक बढ़िया Headphone या Earphones ख़रीदनेकी तो मार्किट में बहुत सरे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे की Earphone ,Headphone ,Earbud साथ ही कुछ wired हैं तो कुछ wireless मिल जाते हैं। ऐसे में कोनसा खरीदना चाहिए इसे चुनने में काफी confusion हो जाता हैं। तो अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं तो आप को अब ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। आज इस पोस्ट में मैं आपको Earphones, Headphones Buying Guide बताने वाला हु जिससे आपको समज आ जायेगा की आपको कौन से headphones खरीदने चाहिए।  Earphones, Headphones Buying Guide आप को कोनसे Headphones या Earphones खरीदने चाहिए उससे पहले आपको Driver के बार में जरूर से पता होना चाहिए। अब में यहाँ बात कर रहा हूँ Headphones के लिए इस्तेमाल किये जाने Driver के बारे में। अब आपका ये सवाल जरूर हो रहा होगा की ये Driver क्या होता हैं। तो आपने Headphones खरीदते समय एक बात जरूर नोटिस की होगी की Headp...

Blogger Post Ko Google Me Index Kaise Kare?

  Blogger Post ko Google me Index kaise kare? : आज की यह पोस्ट आपको अपनी ब्लॉगर पोस्ट को Google में index करने में बहुत मददगार होने वाली हैं। इस पोस्ट के जरिये मैं आपको Blogger पोस्ट को गूगल में Index करवाने के कुछ बहुत ही कारगर टिप्स देने वाला हु जिसको फॉलो करके आप अपनी ब्लॉगर पोस्ट को बहुत ही आसानी से और जल्दी से Google में Index करवा सकेंगे।   Blogger Post ko Google me Index kaise kare 1 .Submit Your Site On Google Search Console : अगर आपने अपनी साइट अभी हालही में बनाया हैं और अभी तक अपनी साइट को Google Search Console में सबमिट करवा न होंगा। तो सबसे पहले अपनी वेबसाइट को Google Search Console में submit करें और कुछ दिन तक इंतज़ार करें क्योकि देखा गया हैं की जब भी आप अपनी एक फ्रेश साइट को Google Search Console में submit करते हैं तो उसे submit होने में थोड़ा वक़्त लगता हैं।  Also Read: How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi 2 .Submit Sitemap Regularly : अगर आपने अपनी साइट को पहले से ही Search Console में submit किया हुआ हैं तो अपनी वेबसाइट का sitemap जरूर से Gener...

How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi

  How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi:  आज के समय में हर किसी के लिए अपने मोबाइल , Computer या Laptop में  Internet Connection होना बहुत ही जरुरी हो गया हैं। अब बात करें साल २०२१ की तो अब बहुत से लोग Work Frome Home भी कर रहें हैं। Work frome Home के लिए Internet Connection होना अब बहुत अनिवार्य हो गया हैं। वैसे तो सभी में मोबाइल में Internet Plans होते ही हैं लेकिन जब बात होती हैं ऑफिस वर्क की तो मोबाइल प्लान्स में आपको लिमिटेड डाटा मिलता जो की आपके काम में रूकावट ला सकता हैं। अब अगर आप का इसका कोई विकल्प ढूंढ रहें हैं तो बेशक Wi-Fi इसका बहुत ही सही विकल्प हो सकता हैं। अगर आपने अपने घर में Wi-Fi लगवाने का सोच लिया हैं लेकिन आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो यह पोस्ट आपको बहुत मददरूप होने वाला हैं। आज की पोस्ट How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi के जरिये में आपको Wi-Fi के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।  Also Read: Kinemaster All Function Explained - Hindi How To Get Wi-Fi Connection At Home - Hindi वैसे Wi-Fi connection लगवाना बहुत ही आसान...