Avee Player Functions Explained In Hindi: नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट Avee Player Functions Explained In Hindi में मैं आपको Avee Player के सभी Functions के बारे में जानकारी दूंगा जो की आप सभी दोस्तों के लिए बहुत ही मददरूप साबित होंगी। तो दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की Avee Player आमतौर पे सभी एक म्यूजिक प्लेयर की तरह लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन मैं इस पोस्ट में इस Application के और भी बहुत से Features बताऊंगा जो शायद आपको इससे पहले पता नहीं होंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
Avee Player से spectrum Template बना सकते हैं।
Avee Player Functions Explained In Hindi
तो दोस्तों वैसे तो आपने कुछ म्यूजिक सांग वीडियो देखें होंगे जिसमे गाना बजता हैं और वीडियो में आपको बहुत ही आकर्षक spectrum दीखता हैं जो गाने के Beat पे चलता रहता हैं। तो दोस्तों अगर आप भी कुछ इस तरह का Spectrum वीडियो बनाना चाहते हैं तो Avee Player से बहुत ही आसानी से बना सकते हैं इसके लिए आपको Avee Player में पहले से ही बहुत से Spectrum Template मिल जाते हैं जिसमे से आप वीडियो बना सकते हैं और साथ ही spectrum टेम्पलेट को Edit भी कर सकते हैं।
Avee Player Template में आप अपनी इमेज ऐड कर सकते हैं:
Avee Player के दूसरे Features के बारे में बात करें तो आप Avee Player के किसी Template में अपनी इमेज को ऐड कर सकते हैं और इमेज को ऐड करने के लिए आपको इस जगह पे इमेज को Add करना चाहते हैं उस इमेज पे क्लिक करेंगे और Right Side एक Window ओपन हो जायेगा और वहां आपको इमेज में क्लिक करें और Custom Image पे जाकर Pick Image से इमेज को सेलेक्ट कर लीजिये जिससे आपकी इमेज Add हो जायेगा।
Avee Player Template को Customize कर सकते हैं:
दोस्तों आप Avee Player में किसी Template को अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं और Template को Customize करके के लिए आपको बहुत से ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे की Template के ऊपर की तरफ आपको पेन्सिल आइकॉन पे क्लिक करना हैं जिससे Left Side एक Window ओपन होगा जहां आपको जो भी चीज़ Template में ऐड करना चाहते हैं उसे लास्ट में दिये गए "+" आइकॉन पे क्लिक करने से ऐड कर सकते हैं और यहाँ से आप Extra images Bar ,Particles ,Composition ,Audio Provider और Blur Effect ऐड कर सकते हैं।
Template में सभी इमेज और Particles की Position सेट कर सकते हैं:
अब आपने अगर Template में कोई भी इमेज या कुछ भी ऐड किया हैं तो उसे अपने हिसाब से Position सेट कर सकते हैं और Position सेट करने के लिए आपके इमेज या जिस किसी का Position सेट करना हैं उस पे क्लिक करना हैं और फिर Right Side General पे क्लिक करना हैं। अब यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन मिल जायेंगे जिसमे पोजीशन ऑप्शन से आप Position को सेट कर सकते हैं और Scale ऑप्शन से आप इमेज का साइज सेट कर सकते हैं और Rotation ऑप्शन से इमेज को Rotate कर सकते हैं।
Avee Player से वीडियो बना सकते हैं:
दोस्तों Avee Player का जो सबसे बेहतरीन Features हैं वह है आप इस Application से वीडियो को भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं और वीडियो Export करने के लिए सबसे पहले आपको Template को अछेसे Customize कर लेना हैं और फिर इमेज सेट करने के बाद Download Button पे क्लिक क्लिक करना हैं और फिर वीडियो Width और वीडियो Height सेलेक्ट करके टाइम सेट करके वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
Conclusion :
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट Avee Player Functions Explained In Hindi में मैंने आपको Avee Player के सभी Functions के बारे में जानकारी दी हैं उम्मीद करता हु आपको पोस्ट पसंद आयी होंगी और इस पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल हो तो Comment जरूर करें।
Comments
Post a Comment