Skip to main content

Shake Effect Message Box Lyrics Status Editing

 

Shake Effect Message Box Lyrics Status Editing

Shake Effect Message Box Lyrics Status Editing: Alight Motion के वीडियो Editing आज कल लोगों को बहुत ही पसंद आ रहें हैं। साथ ही Instagram Reels में काफी वायरल भी हो रहें हैं। तो अगर आप भी Alight Motion से नया वीडियो बनाना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट आपको बहुत काम आएगी।

आज मैं आपको Alight Motion से Shake Effect Message Box Lyrics Status बनाने का तरीका सिखाने वाला हूँ। तो ज्यादा समय गवाए बिना आज की हमारी पोस्ट Shake Effect Message Box Lyrics Status Editing को शुरू करते हैं।

Shake Effect Message Box Lyrics Status Editing

सबसे पहले तो मैं आपको बतादूँ की Alight Motion एक वीडियो Editing एप्लीकेशन हैं। आप Alight Motion Application की मदद से तरह तरह के वीडियो एडिट कर सकते हैं। इसका सबसे बेहतर Function की अगर बात करें तो वो हैं इसके कई तरह के अलग अलग Effect Option .

आपको इस Application में कई तरह के Effect मिल जाते हैं जिसे आप अपने Photo या फिर जो कुछ लिखा हैं उस Text में apply कर सकते हैं। आज में आपको इन्हीं Effect में से कुछ effect का इस्तेमाल करके वीडियो एडिट करना सिखाऊंगा।

Shake Effect Message Box Lyrics Status Editing के लिए जरुरी स्टेप्स :

  • Blue Light Effect Video
  • lyrics Black Screen

स्टेप्स १

अपने मोबाइल फ़ोन में Alight Motion को ओपन करके ४ : ५ रेश्यो वाला प्रोजेक्ट create करें।

स्टेप्स २

अब इस प्रोजेक्ट में अपनी Photo को import करें , Photo की length ३० सेकंड की करें।

स्टेप्स ३

अब आपको Photo वाली लेयर पे Click करके ४ अलग अलग इफ़ेक्ट ऐड करने हैं ,जो इस प्रकार हैं। Vignette ,Tiles ,Swing And Pulse size .

ऊपर बताये गए ४ Effect को Search करके अपने Photo लेयर पे Apply करें , उसके बाद अपने पसंद के मुताबिक़ Adjust कर लीजिये।

स्टेप्स ४

अब आपको इस प्रोजेक्ट में Lyrics Black Screen को Import करना हैं , Black Screen को इम्पोर्ट करने के बाद Frame के ऊपर सेट करें। उसके बाद Blending Opacity Option पे जाकर Lighten में Screen Effect Apply करें।

स्टेप्स ५

अब इस प्रोजेक्ट में Blue Light Effect Video ऐड करें ,जो Prosses Lyrics Black Screen में वहीं इस वीडियो लेयर पे Apply करें।

स्टेप्स ६

अब आपकी वीडियो बनकर तैयार हो गयी हैं ,इसका आपको एकबार Preview देख लेना हैं। अगर वीडियो सही से एडिट हो गयी हैं तो वीडियो को Export कर लेना हैं।

Conclusion:

तो दोस्तों आशा करता हूँ आपको हमारी आज की यह पोस्ट Shake Effect Message Box Lyrics Status Editing पसंद आयी होंगी ,साथ ही आपको अपनी वीडियो एडिट करने में इस आर्टिकल से सहायता मिली होंगी।

 

You have to wait 20 seconds.


Comments

Popular posts from this blog

Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi

  Earphones, Headphones Buying Guide - Hindi : आप सभी ने देखा होगा की आज कल बहुत सारे लोग Gamming के लिए Headphones और Earphones का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बात आती हैं एक बढ़िया Headphone या Earphones ख़रीदनेकी तो मार्किट में बहुत सरे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे की Earphone ,Headphone ,Earbud साथ ही कुछ wired हैं तो कुछ wireless मिल जाते हैं। ऐसे में कोनसा खरीदना चाहिए इसे चुनने में काफी confusion हो जाता हैं। तो अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं तो आप को अब ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। आज इस पोस्ट में मैं आपको Earphones, Headphones Buying Guide बताने वाला हु जिससे आपको समज आ जायेगा की आपको कौन से headphones खरीदने चाहिए।  Earphones, Headphones Buying Guide आप को कोनसे Headphones या Earphones खरीदने चाहिए उससे पहले आपको Driver के बार में जरूर से पता होना चाहिए। अब में यहाँ बात कर रहा हूँ Headphones के लिए इस्तेमाल किये जाने Driver के बारे में। अब आपका ये सवाल जरूर हो रहा होगा की ये Driver क्या होता हैं। तो आपने Headphones खरीदते समय एक बात जरूर नोटिस की होगी की Headphones पे

Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye

  Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye : अगर आप jio phone इस्तेमाल करते हैं तो ये पोस्ट आपको बहुत पसंद आने वाली हैं। अगर आप अपने Jio phone में Email id बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके काम की हैं। आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे Jio फ़ोन में Email id बना सकते हैं।  Email Id आज के समय के हर किसी के पास होना जरुरी हो गया हैं। क्योंकि अगर आप कोई Online काम करना चाहते हो तो आपको Email Id की जरुरत पड़ती हैं। कुछ application भी ऐसे होते हैं जिसे चलाने के लिए भी आपको Email id की जरुरत पड़ती हैं। साथ ही अगर आपको अपने कुछ document किसी को भेजने हैं तो भी आपको Email Id काफी काम आ सकता हैं। तो अगर आप भी अपने Jio phone में Email Id बनाना चाहते हैं तो मैं आपको इस पोस्ट में विश्तार से बताऊंगा की आप कैसे बना सकते हैं ? Also Read: 2021 Me Safal YouTuber Kaise Bane WhatsApp, Telegram Or Signal Messaging App Read This Before You Install - Hindi वैसे तो Jio Phone में Email Id बनाना बहुत ही आसान हैं तो आपको अपने Jio phone में Email Id बनाने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो कर लेने हैं। तो चल

2021 में सफल YouTuber कैसे बने

  2021 में सफल YouTuber कैसे बने ? किसी भी तरह का पैसे का Invest किए बिना अगर Online पैसे कमाने की बात आये तो इसमें YouTube का नाम सबसे पहले आता हैं। आपको YouTube से पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह के पैसे का खर्च करने की जरुरत नहीं होती। बस आपके पास सिर्फ १ स्मार्टफोन हैं तो आप उससे भी YouTube से पैसे कमा सकते हैं। अब YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको एक सफल YouTuber बनना पड़ता हैं तब जाके आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं। तो अब आपके मनमें ये सवाल जरूर होंगा की हम सफल YouTuber कैसे बन सकते हैं ।  वैसे ये सवाल आज का नहीं हैं। अब साल २०२१ शुरू हो गया हैं। २०२० में भी लोगों का यही सवाल था २०२० में सफल YouTuber कैसे बने और अब २०२१ में भी यही सवाल हैं की २०२१ में सफल YouTuber कैसे बने । साल बदल गया हैं लेकिन आज भी सवाल वहीं हैं। तो आज का हमारा टॉपिक यहीं हैं की आप अगर YouTube पे काम करना चाहते हैं तो अब २०२१ में सफल YouTuber कैसे बने? आज इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसा बता दूंगा जिससे आप २०२१ में एक सफल YouTuber जरूर बन सकेंगे। तो चलिए अब आपके टॉपिक पे बात करते हैं।  Must Read: How To Make Mon